World के सबसे Richest शख्स Jeff Bezos को Parking के लिए चुकाना पड़ा 12 Lakh का Fine | वनइंडिया हिंदी

2020-02-06 428

Jeff Bezos, founder and CEO of e-commerce company Amazon, paid a parking fee of Rs 12 lakh to repair his Mansion in Washington DC worth Rs 1.63 billion ($ 23 million). A team of Bezos contractors is transforming the textile museum into a home. Bezos is spending 85.45 crore rupees ($ 12 million) on home repairs.

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस ने वॉशिंगटन डीसी में 1.63 अरब (23 मिलियन डॉलर) रुपये के अपने मेंशन की मरम्मत के लिए 12 लाख रुपये पार्किंग शुल्क चुकाया। बेजोस के ठेकेदारों की एक टीम टेक्सटाइल म्यूजियम को घर में तब्दील कर रही है। बेजोस घर की मरम्मत पर 85.45 करोड़ रुपये (12 मिलियन डॉलर) खर्च कर रहे हैं।

#World #RichestMan #JeffBezos